Posts

Showing posts from January, 2025

पैंथर्स क्रिकेट एकेडमी ने ट्रॉफी पर किया अपना कब्जा

Image
( चित्रांश को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया! ) ( 1st यूसुफ अख्तर मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ फाइनल ) लखनऊ - NKB NEWS-  नमल क्रिकेट अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित एवं  योगानंद क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुक़ाबले में पैंथर्स क्रिकेट अकैडमी ने नदीम क्रिकेट अकैडमी को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया! उत्कर्ष के 20 और अक्षत तिवारी ने 27 रन के  योगदान से नदीम  क्रिकेट अकैडमी ने 29.3 ओवर में 134 रन बनाए! चित्रांश ने 4, राघव से 3,और रेहान ने 2 विकेट हासिल किए।जवाब में पैंथर्स ने  सारिम के 45, अली अब्बास के 15, ऋत्विक जैन के 24 और प्रखर के 18 रन  की बदौलत 34 ओवर में 137 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को जीत लिया, चित्रांश को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया!  पारा  हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर मोहम्मद फ़ारूक़, डाक्टर फ़िरोज़ा फातिमा, मुख्य अतिथि सुमित गुप्ता, और मोहम्मद मुज़फ्फर अलम सेक्रेटरी 'फिजिकल एजुकेशन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया' लखनऊ के सेक्रेटरी ने तेजस को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सारिम को  सर्वश्रेष्ठ  बल्ले...

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर

Image
( नए साल पर अंडरवियर की डिमांड देख ब्लिंकइट (Blinkit)के CEO भी चौंक गए ) अगर 10 मिनट में सामान घर पहुंचाने वाली कंपनियां ना होतीं तो नए साल की पार्टी का क्या होता! 31 दिसंबर की रात Blinkit और Swiggy Instamart जैसे प्लेटफॉर्म्स न्यू ईयर पार्टी के इंतजाम में वरदान साबित हुए! किसी की बर्फ खत्म हो गई थी तो किसी के पास भुजिया कम पड़ गई! किसी के पास चाय बनाने को दूध नहीं था तो किसी के यहां पनीर की सब्जी बनाने का प्लान बन गया! इन सबकी इज्जत बचाई ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों ने इतना ही नहीं, कुछ लोगों के प्लैन बड़े थे लेकिन प्लानिंग छोटी किसी को कॉन्डम चाहिए था, किसी की हैंडकफ्स और ब्लाइडफोल्ड कुछ लोगों को तो अंडरवियर की भी 'आक्समिक' जरूरत आन पड़ी! इनकी भी जरूरतों का ख्याल रखा गया! समय पर सामान पहुंचाया गया ताकि जश्न में व्यवधान आ सके! Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर पूरा ब्योरा साझा किया है! उन्होंने बताया कि न्यू ईयर पार्टी से पहले लोगों ने क्या-क्या और कितना ऑर्डर किया! 31 दिसंबर की रात 8 बजे तक Blinkit पर सवा दो लाख से ज्यादा आलू भुजिया के पैक्स ऑर्डर हुए! 45 हज...