संगठन की मज़बूती से ही पत्रकार मजबूत होगा- आलोक त्रिपाठी
( लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक में एलजेए सहायता ग्रुप की घोषणा: पत्रकारों ने ली एलजेए की सदस्यता ) (नकारात्मकता को त्यागकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े: आलोक त्रिपाठी) लखनऊ- NKB NEWS- लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यदि 'जीवन में आगे बढ़ना है तो नकारात्मक सोच को त्यागकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा' तभी जीवन में सफलता मिलेगी! श्री त्रिपाठी ने कहा कि नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूर रहना चाहिए क्योंकि संगत का बहुत असर आपके जीवन पर पड़ता है! इसलिए अच्छी सोच व अच्छे विचारों वाले लोगों का साथ करें, उन्होंने कहा कि जो आपके साथ है उसकी चिंता करें जो साथ नहीं है यदि उसकी चिंता करने बैठेंगे तो जीवन में कभी अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर पाएंगे! इसलिए अपना लक्ष्य बनाए और उसे पूरा करने में इमानदारी से जुट जाएं! श्री त्रिपाठी ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही हम सब मजबूत है इस लिए संगठन को मजबूत करें! एलजेए अध्यक्ष ने कहा कि आज कल सोशल मीडिया का जमाना है और जो दिखता है वही बिकता है...