मुस्लिम समुदाय ने जताया शांतिपूर्ण विरोध
(सुपर कलोनी समेत पुराने लखनऊ की लाइट गुल) लखनऊ, 30 अप्रैल :NKB NEWS:- वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के आह्वान पर आज रात 9:00 बजे से 9:15 बजे तक लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश और भारत के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में 15 मिनट का ब्लैकआउट देखा गया! इस प्रतीकात्मक विरोध के तहत लोगों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज की! शांतिपूर्ण विरोध का नया तरीका :- वक्फ संशोधन बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जमीयत उलेमा-ए-हिंद सहित कई संगठनों की ओर से छह याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर अगली सुनवाई 16 अप्रैल को निर्धारित है! इन याचिकाओं में बिल को संविधान के अनुच्छेद 26 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया गया है! इसके बावजूद, मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण विरोध का रास्ता चुना और 15 मिनट के ब्लैकआउट के जरिए अपनी एकजुटता दिखाई! लखनऊ के टीले वाली मस्जिद के शाही इमाम मौलाना कारी सैयद फजलुल मन्नान रहमानी ने भी लोगों से इस ब्लैकआउट में हिस्सा लेने की अपील की थी! लखनऊ के सु...