Posts

Showing posts from July, 2025

पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं है, उसकी देखभाल करके उसे पेड़ बनाना भी हमारी ज़िम्मेदारी है- ज़ीशान फरीदी

Image
( दावते इस्लामी इंडिया के वेलफेयर डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलिफ फाउंडेशन द्वारा पौधा लगाना है, दरख्त बनाना हैं! )  सीतापुर- NKB NEWS- पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक तापवृद्धि की चुनौती को देखते हुए, दावत-ए-इस्लामी इंडिया के सामाजिक सेवा संस्थान गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) ने देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत सीतापुर में शुरुआत की गयी है!  मुहिम के तहत ज़ीशान फरीदी ने अपने घर के बच्चो के हाथों से पौधे लगाये गये! उन्होंने बताया कि हमने यह इरादा किया हैं कि पौधे ज़्यादा से ज़्यादा लगाने है और अपने मुल्क को हरा भरा बनाना हैं, आप सब भी वृक्षारोपण मुहिम में साथ दिजिए और अपने अपने घर खेत फार्म हाउस में जहा मुमकिम हो पौधे लगाये!  इस मौके पर मोहल्ले के तमाम लोगों ‌ने पेड़ पौधे लगाए ‌और पर्यावरण के लिए बेहतरीन संदेश दिया!!