अलविदा व ईद की नमाज़ ईदगाह व मस्जिद परिसर में ही पढ़ें नमाज़-एस0डी0एम0





*आवागमन बाधित करके नमाज या कोई धार्मिक आयोजन करने की अनुमति नही*


सण्डीला (हरदोई) अलविदा व ईदुल फितर की नमाज़ को लेकर कोतवाली परिसर में एस डी एम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। 

एस0डी0एम0 देवेंद्र पाल सिंह ने बैठक मौजूद धर्म गुरुओं और ईदगाह,मस्जिदों के ज़िम्मेदारों से कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन कराते हुए प्रदेश सरकार ने नगर व क्षेत्र में  कहीं पर अलविदा व ईदुल फ़ित्र की नमाज किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पढ़ने को मना किया है।ईदगाह व  मस्जिद परिसर में जितनी जगह है उसी में नमाज़ पढ़ने की अनुमति है। इस बार उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों में ही नमाज पढ़ने की अनुमति दी है। किसी सार्वजनिक स्थान जैसे सड़क आदि पर आवागमन बाधित करके नमाज या कोई धार्मिक आयोजन करने की अनुमति नही है।

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन जैसे मीलाद, जलसा, जागरण , भागवत कथा, जुलूस आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। कोई भी धार्मिक आयोजन बिना प्रशासनिक अनुमति के सर्वाधिक स्थान पर नहीं किया जा सकता है। वह भी समय व संख्या निर्धारित करके आयोजन होगा।जो कोई न्यायालय व सरकार के आदेशों का उललंघन करते हुए बिना अनुमति आयोजन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर