यूपी में अब तक 53942 से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गए


लखनऊ :NKB NEWS :-


योगी सरकार द्वारा लाउडस्पीकर को लेकर जारी फरमान के बाद उत्तर प्रदेश में कई जगहों से धार्मिक प्रतिष्ठानों से लोगों द्वारा स्वेच्छा से लाउडस्पीकर उतारने की खबरें आ रहीं हैं. इस बीच यूपी के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में अब तक 53942 से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गए हैं तथा 60295 की ध्वनि कम करा कर मानक के अनुसार करायी गई, यूपी पुलिस ने 1 मई सुबह 7 बजे तक का डाटा जारी किया!

उन्होंने कहा कि आदेश जारी होने के बाद लोगों ने स्वेच्छा से मंदिरों और मस्जिद परिसर से लाउडस्पीकर हटाए हैं! लोगों ने आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना के साथ मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे हैं! ACS ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर सरकारी फरमान जारी होने के बाद धर्म गुरुओं ने आगे आकर अपील सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जिसका असर हुआ!

वहीं ईद की नमाज को लेकर बोलते हुए ACS अवनीश अवस्थी ने कहा कि आज जुमे की नमाज है और धर्म गुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया है. सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जा रही है और धर्म गुरुओं के सहयोग से अब ईद के दिन भी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी!!


त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कार्रवाई हो रही है और माफिया-गुंडों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर