बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का जून माह में होगा लोकार्पण, 94 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य हुआ सम्पन्न
लखनऊ :NKB NEWS :- अपर मुख्य सचिव, गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा यह बताया गया बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का जून माह में लोकार्पण कराया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का 94 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है साथ ही मई माह में विशेष तेजी लाकर 20 जून तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव, गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के 04 में 03 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है साथ ही एक्सप्रेसवे पर बिजली का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है! बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के 19 में से 14 फ्लाई ओवर्स का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है बाकी का निर्माण कार्य तीव्र गति से हो रहा है! उन्होंने बताया कि यमुना नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है साथ ही बेतवा नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और केन नदी पर बन रहे पुल का निर्माण भी अगले 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा! इस एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है!
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का जून माह में होगा लोकार्पण, एक्सप्रेसवे का 94 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य सम्पन्न हो चुका है, मई माह में विशेष तेजी लाकर 20 जून तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, 04 में से 03 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, एक्सप्रेसवे पर बिजली का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है, 19 में से 14 फ्लाई ओवर्स का निर्माण पूरा हो चुका है बाकी का निर्माण कार्य तीव्र गति से हो रहा है, यमुना नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, बेतवा नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है, यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से एक्सप्रेसवे पर 15 पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती की जा रही है!
बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल लंबाई 296.07 किमी0 है! यह एक्सप्रेसवे जनपद चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया तथा इटावा से होकर गुजरेगा! यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से एक्सप्रेसवे पर 15 पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती की जा रही है! उल्लेखनीय है कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से संपूर्ण बुंदेलखण्ड क्षेत्र आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माध्यम से सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा!!
