रोज़ा अफ़्तार में शिवपाल सिंह यादव और धर्म गुरुओं ने की शिरक़त





( देश में अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ - मुर्तुजा अली )


लखनऊ :NKB NEWS :-  अज़हर अली इंसाफ़ नगर इंदिरा नगर लखनऊ की जानिब से अफ़्तार पार्टी में शहर के धर्म गुरुओं व राजनेताओं सहित अनेक लोगों ने रोज़ा अफ़्तार कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी! अफ़्तार पार्टी की ख़ास बात यह रही कि अनेक हिन्दू भाइयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया!



        असर की नमाज़ के बाद हज़रत मौलाना कफ़ील अशरफ़ साहब ने रोज़ा की फ़ज़ीलत का विस्तार से बयान किया और बताया कि इस महीने में एक रात ऐसी है जो हज़ार महीनों से बेहतर है इस रात बंदे को चाहिये कि ख़ूब इबादत और दुआयें मांगे, बयान की समाप्ति पर पूरी इंसानियत के साथ देश में अमन चैन की दुआ की गयी!


मस्जिद के सदर जनाब ख़ालिद इस्लाम ने मौलाना को शाल उढ़ाकर स्वागत किया, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के अफ़्तार पार्टी में पहुंचने पर मस्जिद के सेक्रेटरी जनाब मुर्तज़ा अली ने पूरे लशकर के साथ शाल उढ़ाकर  स्वागत किया जिसमें शेख़ अफ़ज़ाल अहमद, जिला अध्यक्ष रंजीत  सिंह नीरज श्रीवास्तव रेयाज रणबीर राणा मोहम्मद कैफ मोहम्मद फिरोज शमीम सिद्दीकी  एडवोकेट बदरुल हसन शादाब सिद्दीकी दयानंद ऋषि शर्मा हाजी फ़हीम साहब,हाजी अतीक़ अहमद, नियाज़ अमीर अहमद इमरान सिद्दीकी नाजिया नगमा एजुकेट कलीम मूसा हसन मोहम्मद अतहर सिद्दीकी अलाउद्दीन नबी रसूल अब्दुल मोइद, मो0 जावेद, आशीष शर्मा, शाहिद सिद्दीकी अलीम आदि शामिल रहे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर