ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की मध्यांचल एवं दक्षिणांचल डिस्काम के विद्युत व्यवस्था की समीक्षा
लखनऊ :- एनकेबी न्यूज़ :- उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश , बिना बिलिंग एवं मीटरिंग के कोई भी उपभोक्ता न हो!
शत-प्रतिशत बिलिंग के लिए की जाय आवश्यक कार्यवाई, गांव में बिजली का बिल जमा करने की व्यवस्था कराई जाए, बड़े बकायेदारों से बिजली बिल की वसूली के साथ कि जाए कठोर कार्यवाई, बड़े शहरों को बिजली तारों के मकड़जाल/जंजाल की व्यवस्था से शीघ्र मुक्त मिलेगी, कम बिलिंग पर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गयी और एक सप्ताह के भीतर बिलिंग में सुधार के निर्देश!
उपभोक्ताओं को गलत बिल देने के लिए सम्बंधित कम्पनी और मीटर रीडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश, ऊर्जा मंत्री ने बकायेदारों से बिजली बिल समय से जमा करने की अपील की हैं!!

