IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को यूपी सरकार ने किया सस्पेंड


लखनऊ : NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन में हैं! इसी कड़ी में बुधवार (27 अप्रैल, 2022) को आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह पर योगी सरकार की गाज गिरी है! प्रशासन का कहना है कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के लिए उन्हें सस्पेंड किया गया है! अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं!



2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को यूपी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है! वह अक्टूबर से आधिकारिक छुट्टी के बिना छुट्टी पर हैं! यूपी सरकार द्वारा जारी पत्र में ये कहा गया है कि अलंकृता सिंह ड्यूटी के दौरान उपस्थित नहीं थीं और बिना शासन की स्वीकृति के वह विदेश चली गईं! यूपी सरकार की तरफ से आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है! उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है! आरोप है कि वे बिना बताए विदेश में छुट्टी मनाने चली गई थीं! चुनाव ड्यूटी में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था!



आईपीएस अफ़सर अलंकृता सिह वहीं अधिकारी हैं जो महीनों से लापता चल रही थीं! 19 अक्टूबर से लगातार छुट्टी पर चल रहीं अलंकृता के खिलाफ अब ये एक्शन लिया गया है! इस मामले की बात करें तो लंबे समय से अलंकृता सिंह को लेकर विवाद चल रहा था! उन्होंने चुनाव की ड्यूटी में भी हिस्सा नहीं लिया था और फिर बाद में छुट्टी मनाने के लिए लंदन चली गई थीं! अब नियम अनुसार अगर कोई आईपीएस अधिकारी छुट्टी के लिए बाहर जाता है तो इसकी इजाजत लेनी पड़ती है, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं किया गया! बाद में अलंकृता द्वारा व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए लंदन में होने की बात बताई गई! ऐसे में सरकार ने उनके इस रवैये से नाराज होकर उन्हें सस्पेंड कर दिया है!


बताया गया है कि अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं! वे महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ (1090) में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात चल रही थीं! लेकिन फिर अचानक से बिना किसी को बताए वे लंदन के लिए रवाना हो गईं और फिर कई महीनों तक ड्यूटी पर नहीं आईं! वैसे पिछले दिनों गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी निलंबित कर दिया गया था! तब सरकार का मानना था कि वे अपराध नियंत्रण में नाकाम रहे थे! उनका 31 मार्च को निलंबन कर दिया गया था!


अभी तक इस पूरे विवाद पर अलंकृता सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है! ऐसे में उनका पक्ष अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है! लेकिन सरकार ने अपना फैसला ले लिया है! संदेश दिया गया है कि ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर