26 मई को होगा सण्डीला में हज प्रशिक्षण कार्यक्रम



  सण्डीला (हरदोई) :NKB NEWS - उत्तर प्रदेश शासन द्वरा नगर में स्थापित हज ई सुविधा केंद्र में इस वर्ष हज पर जाने वाले क्षेत्रीय हज यात्रियों की ट्रेनिंग के लिए 26 मई ब्रहस्पतिवार को सुबह 9 बजे काज़ियांना स्थित मदरसा फुरकनिया में हज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शहर क़ाज़ी सय्यद मो0 अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में किया जाएगा। प्रदेश शासन द्वरा नामित नोडल अधिकारी सुमेरा सिद्दीक़ी ने बताया की सभी हज यात्रियों को हाजी निहाल उद्दीन द्वरा हज का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हज यात्रा सहायता समिति के अध्यक्ष अब्दुल ख़ालिक़ सिद्दीकी ने बताया कि हज यात्रा महंगी होने व कोरोना काल से लोगो की आर्थिक स्थित कमज़ोर होने के कारण इस बार जनपद हरदोई से कुल 60 व सण्डीला तहसील क्षेत्र से कुल 14 लोग हज यात्रा पे जारहे हैं। 

मदरसा फुरकनिया के  मौलाना यासिर क़ासमी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में हज के फरायज वाजिबात अहराम बांधना, दुआ मांगने का तरीका हज यात्रियों को समझाया जाएगा।

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर