सण्डीला नगर पालिका कर रहा अतिक्रमण हटाने की अपील
( नालियों से स्थायी अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा होगी कार्यवाही -ईओ )
सण्डीला ( हरदोई ): NKB NEWS :- नगर पालिका द्वारा नगर में गाड़ी से अतिक्रमण हटाने की अपील लगातार की जा रही है!
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नगर में नगरपालिका की गाड़ी से नालियों से सड़कों से अतिक्रमण हटाने की अपील लगातार की जा रही है एवँ घरों पर नोटिस भी चस्पा की गई है, अतिक्रमण अभियान के दौरान यदि नालियों एवँ सड़कों पर अतिक्रमण पाया जाएगा तो नगर पालिका बुलडोजर से अतिक्रमण को हटवा देगा कई लोगों ने नालियों पर सड़क तक पक्के चबूतरे बनवा लिया है!
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यदि नगर पालिका के कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाया तो अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को उसका खर्चा भी नगर पालिका में जमा करना होगा!!
