प्रवर्तन दल ने सघन अभियान चलाकर विद्युत चोरी पकड़ी
अमेठी :- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0, के विभिन्न खण्ड़ों के अधिकारियों/अवर अभियन्ताओं ने प्रवर्तन दल के साथ मिलकर विद्युत चोरी रोकने हेतु सघन अभियान चलाकर विद्युत चोरी पकड़ी जिसका खण्ड वार विवरण निम्नानुसार है:-
प्रवर्तन दल-अमेठी विश्वनाथ सिंह प्रभारी पुलिस प्रवर्तन दल अमेठी मय टीम अवर अभियन्ता राम रतन प्रजापति, मुख्य आरक्षी अफरोज खान, संजय सिंह के साथ विद्युत चोरी रोकथाम एवं राजस्व वृद्धि हेतु दौराने चेकिंग निम्नलिखित व्यक्ति अवैध तरीके से विद्युत चोरी करते पाये गये!
1 -सुखराजी पत्नी राम अवसान, निवासी पहाड़पुर, थाना- गौरीगंज, जनपद- अमेठी एल0एम0वी0-1 1 किलोवाट एलटी लाईन पोल से सीधे विद्युत केबिल जोड़कर चोरी!
2 -नीरज पाण्डेय पुत्र बब्बन पाण्डेय, निवासी कुड़िहार, थाना- गौरीगंज, जनपद- अमेठी एल0एम0वी0-1 2 किलोवाट एलटी लाईन पोल से सीधे विद्युत केबिल जोड़कर चोरी!
3 -सूर्य बहादुर सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह, ग्राम- पूरे गौतम, थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी एल0एम0वी0-1 2 किलोवाट एलटी लाईन पोल से अतिरिक्त विद्युत केबिल जोड़कर चोरी!
4 - साबिर खां पुत्र निजाम, ग्राम- पोल्ट्रीफार्म लुगरी, थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी एल0एम0वी0-2 1 किलोवाट मीटर के पूर्व विद्युत सर्विस केबिल को कट कर अतिरिक्त विद्युत केबिल जोड़कर चोरी!!
सूचना :-शालिनी यादव, जनसम्पर्क अधिकारी

