उत्तर प्रदेश के अनुदानित मदरसों में हुई नियुक्तियों की होगी जांच
लखनऊ :- यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिया जवाब, कहा,"आउटसोर्सिंग का था आदेश,स्थाई नियुक्तियों पर दिया गया है अनुमोदन,जांच कराना है आवश्यक", MLC सुरेश कुमार त्रिपाठी व ध्रुव कुमार त्रिपाठी के संयुक्त हस्ताक्षर से नियम 110 के अंतर्गत विधान परिषद में की गयी थी चर्चा की मांग!
न्यायालय के आदेश व पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के विधानसभा में दिए गए व्यक्तव्य का दिया गया था हवाला, दोनों हवालों के मद्देनजर वर्तमान जांच आदेश को निरस्त करने की, की गई थी मांग, वर्तमान मंत्री के कड़क रुख से विभाग में है हडकंप की स्थिति!!
