पत्रकार की मोटरसाइकिल हुई चोरी




[ पुलिस प्रशासन चोरियों को रोकने में हो रहा नाकाम, कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, जनता हैरान, क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला ]

सिधौली (सीतापुर) :- इन दिनों सिधौली कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं आये दिन किसी न किसी घर या वाहन को निशाना बनाते हैं जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है इसलिए लोग यह भी कहते सुने जा सकते हैं कि  प्रशासन और सुशासन की इस समय बातें करना बेमानी है क्योंकि चोरों को न तो प्रशासन का भय है न ही शासन का, सोचनीय विषय यह है कि आखिर किसकी संरक्षण में चोर धड़ाधड़ बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं! दरअसल करीब चार पांच महीने से जिस तरीके से सीतापुर जनपद के सिधौली तहसील में चोर चोरियां करने में मशगूल हैं इसके आधार पर यही कहा जा सकता है कि चोर और पुलिस कहीं एक साथ मिले तो नहीं हैं आज फिर चोरी का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है!

पत्रकार चन्द्रशेखर पुत्र मनोहर निवासी सरौरा खुर्द थाना कमलापुर के रहने वाले हैं जो सिधौली कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर में किराये से रह रहे है उनकी मोटरसाइकिल स्वामी विवेकानंद सामाजिक सेवा संस्थान के बाहर रोड पर खड़ी थी चोरों ने कल रात में इनकी  मोटर साइकिल सी डी डाॅन लाल रंग की जिसका पंजीकरण संख्या यूपी 32 ए जेड 9128 है चोरों ने घात लगाकर चोरी कर ली है़! काफी खोजबीन के बाद आखिरकार थक हारकर पीड़ित ने पुलिस से लिखित सूचना देते हुए मदद की गुहार लगाई है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर