पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान के विरोध में 'आल इंडिया उलमा' ने दिया ज्ञापन


[


शिष्टमण्डल ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा! ]

 रायबरेली :- NKB NEWS :- पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान के विरोध में रायबरेली जनपद के आम मुसलमानों ने आक्रोश जताया, लेकिन देश व प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह रायबरेली में पूरी तरह शांति रही! इस संबंध में आल इंडिया उलमा ऐण्ड मशाइख बोर्ड रायबरेली के अधयक्ष हाफिज मो. मोबीन तथा जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल ने कलेक्ट्रेट जाकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा!

ज्ञापन में कहा गया कि नूपुर शर्मा व नवीन जिन्दल द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के बारे में दिये गये अपमान जनक बयान से दुनिया इंसानियत व मुस्लिम समाज में आक्रोश है, इसलिए इन दोनों पर आपसी भाईचारा को नुकसान पहुंचाने के लिए मुकदमा कायम कर गिरफ्तार किया जाए!

 ज्ञापन देने वालों में हाजी मो०उस्मान, अली रज़ा उर्फ राजा घोसी, मौलाना मो०फैयाज़, मास्टर वज़ीदुल हक़ फरीदी, हाफिज़ मो० नसीम, मौलाना मो० शमीम कारी, समीर, मो० आज़म, अज़ीम अहमद, मुन्ना घोसी, मो०सईद, अज़ीम अहमद, मो० मुश्ताक, अलनवाज़, मिस्बाहुल हक़, मो०अशरफ तथा उस्मान ख़ान आदि शामिल थे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर