यूपी पॉवर कारपोरेशन ने खोजा बिजली चोरी रोकने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल




( यूपी में अब बिजली चोरी रोकने के लिए पॉवर कारपोरेशन ड्रोन उड़ाएगी। यूपी पॉवर कारपोरेशन इसके लिए जल्द ही रणनीति बनाएगी!)

लखनऊ :NKB NEWS:- मोहनलालगंज के अवर अभियंता राजेश कुमार द्वारा ड्रोन के जरिए बिजली चोरी पकड़ने का प्रयास उ.प्र. पावर कारपोरेशन प्रबंधन को भा गया है। कारपोरेशन के चेयरमैन व प्रमुख सचिव ऊर्जा एम. देवराज ने कहा है कि बिजली चोरी रोकने में ड्रोन के प्रयोग को बढ़ाने का काम किया जाएगा। कारपोरेशन इसके लिए जल्द ही रणनीति तैयार करेगा!

चेयरमैन ने ड्रोन के माध्यम से बिजली चोरी पकड़ने की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश कारपोरेशन के अधिकारियों को दिए हैं। बता दें कि बिजली चोरी रोकने के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश में बडे़ पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। बिजली चोरी के कारण कारपोरेशन बड़े घाटे में भी है। इस समय बिजली कंपनियों का कुल घाटा बढ़कर करीब एक लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। ऐसी स्थिति में जेई का ड्रोन फार्मूला कारपोरेशन को संकटमोचन जैसा नजर आ रहा है!

गुरुवार को चेयरमैन ने मोहनलालगंज के अवर अभियंता राजेश कुमार को शक्ति भवन बुलाकर बिजली चोरी रोकने में ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने पर तारीफ की। उनसे कहा कि ड्रोन का प्रयोग कर अच्छा उदाहरण पेश किया है। जेई से ड्रोन के माध्यम से बिजली चोरी पकड़ने की पूरी तरकीब की जानकारी ली। जिसमें जेई ने बताया कि उसने किराये पर ड्रोन लेकर गांवो में जाकर लोगों के छतों की निगरानी की जिसमें कनेक्शन से इतर खींचे गए केबिल पकड़ में आ गए!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर