लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ पर चरम पर भ्रष्टाचार।




 लखनऊ - लाइसेंस बनवाने में दलालों का बोलबाला।

सीएम योगी के निर्देश ताक पर रखकर काम कर रहे दलाल और अधिकारी।

स्टिंग ऑपरेशन में दलाल ने खुद किया भ्रष्टाचार का खुलासा।

1 लाइसेंस बनवाने के लिए मांगे 6.5 हजार रूपए।

दलाल - यहां रोज होता है लाखों का खेल, महीने में करोड़ों की है आमदनी, निचले क्रम से लेकर ऊपर तक अधिकारी हैं शामिल। 

दलाल - सीएम योगी की सख्ती के चलते रेट बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन काम अभी भी हो रहा है, डर किसी का नहीं है ये अपना इंडिया है, यहां काम थोड़े दिन के लिए रुक जाता है लेकिन बंद नहीं होता।

दलाल - लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना होगा वह हमारी जिम्मेदारी, हम लोग खुद पास कराते हैं टेस्ट। 

अभी तवा गरम है सख्ती है ठंडा हो जाएगा फिर धड़ल्ले से काम शुरू हो जाएगा।

सीएम योगी ने दिए हैं दलाली खत्म करने के सख्त निर्देश, लेकिन नीचे बैठे अधिकारी और दलाल लगा रहे सीएम के आदेश को पलीता।।

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर