रोडवेज के झांसी,बरेली,और अलीगढ़ में भी शुरू होगा,चालक प्रशिक्षण केंद्र
लखनऊ : - परिवहन निगम के मंत्री दयाशंकर ने निगम मुख्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री के निर्देशन में अधिकारियों को 100 दिन की कार्योजना का निरीक्षण करते हुए कहा कि, चालकों के लिए झांसी, बरेली और अलीगढ़ में प्रशिक्षण केंद्र बनकर तैयार हो चुके हैं, जिसका लोकार्पण 100 दिन की कार्योजना के पूर्ण होने पर किया जाएगा ।इसी के साथ साथ परिवहन मंत्री ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर प्रकाश डालते हुए कहा की जल्द ही सभी नई और पुरानी गाड़ियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उपलब्ध करा दिए जाएं,जिससे सुरक्षा प्राणली माजूब होगी, इसी के साथ साथ नए डी०एल० की वेटिंग लाइन को कम करने के लिए भी सुझाव दिए और कहा की निर्धारित स्लाटों की संख्या में बड़ोत्री भी की जाए जिससे आवदेकों को ज्यादा दिन इंतजार न करना पड़े।
परिवहन मंत्री ने सभागार में ऐलान करते हुए कहा की निगम बेड़े में जुलाई प्रथम सप्ताह में 75 बसें और 100 दिन की कार्योजना पूरी होने पर 75 बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल की जाएंगी।
इस मौके पर परिवहन निगम के अध्यक्ष आर०के० तिवारी,परिवहन निगम के सचिव वेंकटेश्वर लू , परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक , आर०पी०सिंह ,अपर प्रबंध निदेशक श्रीमती अन्नपूर्णा गर्ग एवं मुख्यालय के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे।
