पुलिसकर्मियों को रेडक्रास उपसभापति ने रक्तस्त्राव, बर्न, सॉप काटने एवं लू लगने के बचाव, लक्षण एवं उपाय बताए



सीतापुर:NKB NEWS:- इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा सीतापुर द्वारा प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम का आयेाजन थाना कमलापुर, सीतापुर में ओयाजित किया गया! जागरूकत प्रषिक्षण में पुलिसकर्मियों को रेडक्रास उपसभापति फरहत बेग सनी द्वारा रक्तस्त्राव को रोकने के उपाय, गले में चोकिंग, बर्न, सॉप काटने पर किया कर चहना चाहिए एवं लू लगने के बचाव, लक्षण एवं उपाय आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी!

 रेडक्रास फर्स्ट एड ट्रेनर रियाज अहमद द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी जिसमें पल्स (नब्ज़) देखने का तरीका बताया एवं प्राथमिक उपचार का



महत्वपूर्ण अंग डी आर0 एस0 ए0बी0 सी0 (डेंजर, रिस्पॉन्स, षाउट, एअर, ब्रीथिंग, सर्कुलेषन) एवं रिकवरी पोजीषन के बारे में बताया कि यह किस तरह प्राथमिक उपचार में लाभदायक साबित होता है एवं इसके पष्चात सी0 पी0 आर0 (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेषन) की महत्ता को बताया। एवं रेडक्रास की ओर से 20 महिला पुलिस कर्मियों को हाइजिन किट का वितरण किया गया!

 उक्त जागरूकता शिविर में रेडक्रास उपसभापति फरहत बेग सनी, रेडक्रास सचिव रियाज अहमद रेडक्रास, हसनैन साजिद, कमलापुर थाना प्रभारी पुश्पेन्द्र कुषवाहा, थाना प्रभारी सिधौली एवं आदि लोगो का विशेष योगदान रहा!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर