Posts

Showing posts from July, 2022

बड़े इमामबाड़ा से निकला सुरक्षा-व्यवस्था के बीच क़दीम शाही मोम की ज़री का जुलूस!

Image
लखनऊ :NKB NEWS:- शान ओ शौकत के साथ निकला  शाही अंदाज़ से शाही मोम की ज़री का जुलूस!पुराने शहर के ऐतिहासिक आसिफी इमामबाड़े से उठा शाही मोम की ज़री का जुलूस! शान और शौकत के साथ बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक निकाला जाता है शाही मोम की ज़री का जुलूस। मालूम हो कि कोरोना माहमारी के चलते दो साल तक नही निकाला गया था जुलूस, पहली मोहर्रम को हुसैनाबाद ट्रस्ट के तत्वाधान में बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक निकाला जाता है शाही मोम की ज़री का जुलूस! हालांकि मोहर्रम के महीने में दो साल तक जो सड़कें सुनी पड़ी थी वो सड़के आज पूरी तरह फिर से अज़ादारो से आबाद हो गई है! मोहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से पैनी नज़र रखे है! इमामबाड़ो और सवेंदनशील इलाको में पुलिस का कड़ा पहरा है, ड्रोन से लेकर एल आई यू और ख़ुफ़िया संस्थाएं रखे है नज़र !!

“शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स” संस्थान से पढ़कर 900 छात्र बने MBBS, दुआएँ दे रहे लोग

Image
( चाँद फरीदी की रिपोर्ट ) ( शाहीन इंस्टिट्यूट के अंतर्गत 16 प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज और 9 कॉलेज चल रहें हैं साथ ही एक डिग्री कॉलेज भी चलाया जा रहा हैं! ) आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की ऐसी शख्सियत और महरूफ शख्स से जिनकी मेहनत और ज़ज़्बे के किस्से अक्सर लोगो ने सुने होंगे! वह शख्स "शाहीन ऑफ इंस्टिट्यूट" के फाइंडर डॉक्टर अब्दुल कदीर का नाम आता है! उनका नाम दुनिया भर में बेहतरीन तालीम और कोचिंग के लिए जाना जाता है! डा.अब्दुल क़दीर की मेहनत और जज़्बे से “शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स” के फाउंडर का‌ नाम मुल्क में तालीमी बेदारी के आइकॉन के तौर पर लिया जाता है और उनके तालीमी इदारे का नाम दुनिया भर में बेहतरीन तालीम और कोचिंग के लिए जाना जाता है! डॉ. अब्दुल क़दीर एक इंजिनियर हैं, मगर इन्होने मुल्क में तालीमी बेदारी के साथ साथ एक नेक इंसान बनाने की मुहीम के लिए काम करने का फैसला लिया, और 1989 में एक छोटे से कमरे में 17 स्टूडेंट्स के साथ कोचिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत की, आज इस इंस्टिट्यूट के अंतर्गत 16 प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज और 9 कॉलेज चल रहें हैं साथ ही एक डिग्री कॉलेज भी चलाया जा रहा हैं ...

शिक्षको को आगे आना होगा तभी समय से कार्य सम्पादित हो सकते हैं -आराधना अवस्थी, खण्ड शिक्षा अधिकारी

Image
खैराबाद (सीतापुर): NKB NEWS:-  ब्लॉक खैराबाद के संकुल धरैंचा के कम्पोजिट स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवादा देवमन में संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी खैराबाद आराधना अवस्थी ने कहा कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए ईश्वर ने आप सबका चयन किया ताकि इन छोटे छोटे मासूम बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके तथा इनका भविष्य अच्छा बन सके आप शिक्षक ही इन छोटे छोटे मासूम बच्चों के भविष्य निर्माता हैं यदि आप इनका भविष्य अच्छा बनाने का करेंगे तो ईश्वर आपके बच्चों के भविष्य को अच्छा अवश्य बनाएगा! इसी क्रम में श्रीमती अवस्थी ने कहा कि संकुल धरैंचा के शिक्षकों को चाहिए कि आप सब इतनी मेहनत करें कि आपका संकुल खैराबाद ही क्या जनपद का आदर्श स्कूल बन जाए इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा! मीटिंग  का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा क़ुरआन की आयतों को पढ़कर काज़िम हुसैन एवं उनकी  संकुल शिक्षक टीम के सहयोगियों में अर्चना त्रिपाठी, अंजू राजवंशी,शशि शुक्ला ने किया इसके बाद प्रार्थना तथा गीत पढा गया एवं परिचय के पश्चा...

उ०प्र० स्ववितपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन द्वारा सीतापुर में कार्यकारिणी का हुआ गठन

Image
सीतापुर :NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश स्ववितपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जनपद सीतापुर में मीटिंग का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष AIM एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन- एम0 एस0 फरीदी, अधिवक्ता द्वारा किया गया! उत्तर प्रदेश स्ववितपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन का यह संगठन भारत वर्ष में 2030 महाविद्यालयों का एक विशाल संगठन है! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर आर जे सिंह चौहान (चेयरमैन-रजत एजुकेशनल ग्रुप लखनऊ ) रहे! कार्यक्रम में विशेष अतिथि रितेश द्विवेदी चेयरमैन- ब्राइट कैरियर पी जी कॉलेज लखनऊ, डॉ अजय सिंह रामधारी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज मऊ, सत्यदेव कुमार ब्रिज नारायण मिश्र, देवरिया सम्मिलित हुए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता रेजेंसी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन एम एफ ज़ैदी ने किया! जिला कार्यकारिणी का सर्वसहमति से गठन किया गया और निम्नलिखित प्रबंधकों को जिला कार्यकारिणी में मनोनीत किया गया! संरक्षक एम0 एफ0 जैदी (चेयरमैन रेजिडेंसी एजुकेशनल ग्रुप), जिला अध्यक्ष संजय जैन (प्रबंधक- विमलनाथ पी जी  कॉलेज), जिला उपाध्यक्ष निशीथ गोयल (चेयरमैन- कृष्णा एजुकेशनल ग्रुप), जिल...

लुलु माल में नमाज़ अदा करने वाले ख़ुर्रम नगर के चार लड़के हुए गिरफ्तार

Image
  लखनऊ :NKB NEWS :- यूएई के कारोबारी यूसुफ अली के द्वारा लखनऊ में करीब 2 हजार करोड़ की लागत से बनाए गए एशिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल लू लू मॉल में नमाज अदा किए जाने के मामले में वायरल हुए वीडियो के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने लू लू मॉल में बिना अनुमति नमाज अदा किए जाने के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी आज की है!  सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के द्वारा अबरार नगर, खुर्रम नगर के रहने वाले मोहम्मद रेहान, अबरार नगर के रहने वाले आतिफ खान, अबरार नगर, खुर्रम नगर के ही रहने वाले मोहम्मद लोकमान और अबरार नगर खुर्रम नगर के रहने वाले मोहम्मद नोमान को गिरफ्तार कर लिया है! गिरफ्तार किए गए मोहम्मद लोकमान मूल रूप से मंगोलपुर लहरपुर सीतापुर का निवासी है और नोमान मूल रूप से लहरपुर सीतापुर का निवासी है!  आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ईद उल अजहा के दिन 10 जुलाई को प्रतिष्ठित लू लू माल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया था! एशिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के दो दिन बाद ही लू लू माल परिसर में कुछ लोगों के द्वारा नमाज अदा किए जाने का सोशल मीडिया पर वीडिय...

लुलु मॉल को राजनीति का अड्डा न बनने दें- CM योगी

Image
लखनऊ :NKB NEWS:- सीएम योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल में हुई हालिया घटनाओं पर नाराज़गी जताई है! प्रदेश भर के पुलिस-प्रशासन के आला अफसरों संग विडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम ने कहा कि लखनऊ में एक मॉल खुला है जो अपनी व्यवसायिक गतिविधियां चला रहा है! उसको राजनीति का अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए! योगी ने कहा, अनावश्यक बयानबाजी करना, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर, जनता का आवागमन बाधित करना स्वीकार्य नहीं है! इसके जरिए सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास हो रहा है! लखनऊ प्रशासन इसे गंभीरता से ले और सख्ती से निपटे!  हाल ही में आरोप लगे थे कि लुलु मॉल में कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी! इसके बाद कुछ संगठनों ने वहां हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पढ़ने की धमकी दी थी! जिस पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है! योगी ने कहा, अनावश्यक बयानबाजी करना, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर, जनता का आवागमन बाधित करना स्वीकार्य नहीं है! इसके जरिए सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास हो रहा है!लखनऊ प्रशासन इसे गंभीरता से ले और सख्ती से निपटे! 'किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा' :- प्रदर्शन कर...

लुलु मॉल में 7 लाख तो वीकेंड पर करीब 2.5 लाख लोग पहुंचे लूलू मॉल

Image
  लुलु मॉल को मिल रहा जनता का भरपूर प्यार  लखनऊ :NKB NEWS:- केवल एक सप्ताह के अंतराल में, लुलु मॉल लखनऊ, लखनऊवासियों के लिए सबसे लोकप्रिय खरीदारी और एंटर्टेंमेंट स्थल बन गया है। मॉल के खुलने के बाद पहले सप्ताह में 7 लाख से अधिक लोग मॉल देखने आए। सप्ताहांत में, 2.5 लाख से अधिक लखनऊवासी मॉल में आए। लुलु ग्रुप का फ्लैगशिप, लुलु हाइपरमार्केट, और सबसे बड़े इनडोर पारिवारिक मनोरंजन केंद्र, फंटुरा ने सबसे ज़्यादा लोगो को आकर्षित किया। लुलु हाइपरमार्केट, लुलु कनेक्ट और लुलु फैशन स्टोर मे सबसे ज़्यादा लोग विभिन्न ऑफ़र और छूट का आनंद लेते नज़र आए। फ़ंटुरा के कैरुसेल, मिनी कोस्टर्स, ड्राप टावर्स, नॉवेल्टी गेम्स, वीआर-सक्षम एडवेंचर एरीना गेम्स, आर्केड वीडियो गेम्स, एक्सडी थियेटर इत्यादि बच्चों के बीच लोकप्रिय हो गया है।  *लूलू मॉल लखनऊ के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा* "बड़ी संख्या में मॉल में आने के लिए लखनऊ के लोगों का दिल से आभार। हमें जो फुटफॉल मिला है, वह उस अद्वितीय वैश्विक अनुभव का प्रमाण है जो लुलु मॉल लखनऊ अपने विजिटर्स को प्रदान कर रहा है। बहुत ही कम समय में, मॉल शहर में खरीदार...

योगी आदित्यनाथ 10 जुलाई 2022 को लखनऊ के लूलू मॉल का करेंगे उद्घाटन

Image
 (2000 करोड़ के निवेश से बना शॉपिंग डेस्टिनेशन 11 जुलाई, 2022 को जनता के लिए खुल जाएगा।)  ( राज्य का पहला अंतराष्ट्रीय शॉपिंग मॉल बनेगा देश का सबसे बड़ा हायपरमार्केट )  लखनऊ : लखनऊ में सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय लुलु मॉल का उद्घाटन 10 जुलाई 2022 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। यह लखनऊ का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल और फुरसत के पल बिताने वाली जगह है। यह मॉल 11 जुलाई 2022 से जनता के लिए खुल जायेगा। अमर शहीद पथ, गोल्फ सिटी, लुलु मॉल, लखनऊ में 2.2 मिलियन वर्ग फुट में स्थित है। भारत में कुछ सबसे बड़े ब्रांडों का घर होगा जिसमें लुलु हाइपरमार्केट,यूनीक्लो, डेकाथलॉन, स्टारबक्स, नायका लक्स, कल्याण ज्वैलर्स, कोस्टा कॉफी और चिलीज जैसे अन्य ब्रांड शामिल हैं। यहाँ आने वाले लोगों के विविध स्वाद के लिए, मॉल में 15 बढ़िया भोजन रेस्तरां और कैफे हैं, और 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है। लुलु मॉल लखनऊ में सबसे अच्छे आभूषण, फैशन और प्रीमियम वॉच ब्रांड्स के साथ एक डेडिकेटेड वेडिंग शॉपिंग एरिना भी होगा। 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपर...