बड़े इमामबाड़ा से निकला सुरक्षा-व्यवस्था के बीच क़दीम शाही मोम की ज़री का जुलूस!
लखनऊ :NKB NEWS:- शान ओ शौकत के साथ निकला शाही अंदाज़ से शाही मोम की ज़री का जुलूस!पुराने शहर के ऐतिहासिक आसिफी इमामबाड़े से उठा शाही मोम की ज़री का जुलूस! शान और शौकत के साथ बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक निकाला जाता है शाही मोम की ज़री का जुलूस।
मालूम हो कि कोरोना माहमारी के चलते दो साल तक नही निकाला गया था जुलूस, पहली मोहर्रम को हुसैनाबाद ट्रस्ट के तत्वाधान में बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक निकाला जाता है शाही मोम की ज़री का जुलूस!
हालांकि मोहर्रम के महीने में दो साल तक जो सड़कें सुनी पड़ी थी वो सड़के आज पूरी तरह फिर से अज़ादारो से आबाद हो गई है! मोहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से पैनी नज़र रखे है! इमामबाड़ो और सवेंदनशील इलाको में पुलिस का कड़ा पहरा है, ड्रोन से लेकर एल आई यू और ख़ुफ़िया संस्थाएं रखे है नज़र !!






