दावते इस्लामी इंडिया की ओर से 1 करोड़ 20 लाख वृक्ष लगाने का है टारगेट
(ज़ीशान फरीदी की रिपोर्ट)
खैराबाद (सीतापुर) :- दावते इस्लामी इंडिया की तरफ से आज खैराबाद मे लगाए गए 300 वृक्ष दावते इस्लामी के जिम्मेदार ने पेड़ों की अहमियत को बताया और सभी लोगों से अपने घर के आस-पास पेड़ लगाने की अपील की गरीब नवाज रिलीव फाउंडेशन की ओर से किया गया यह सराहनीय कार्य!
इस मौके पर मुहीब अत्तारी, तौकीर अत्तारी, वसीम अत्तारी, गुलफाम अत्तारी शाहरुख अत्तारी, नोमान मियां सैयद आरिफ मियां प्यारे मियां और सीओ सिटी मौजूद रहे!!

