लखनऊ का 'नवाब वाजिद अली शाह प्राणिउद्यान' (ज़ू) अब शिफ़्ट होगा कुकरैल में




( पिकनिक स्पॉट कुकरैल में कैनोपी वॉक, कैंपिंग, माउंटेन बाइक ट्रैक, दीवार पर्वतारोहण, ट्री टॉप रेस्तरां और फूड कोर्ट बनेंगे! )

( सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी प्रस्तावित कार्ययोजना को भी मंजूरी दे दी गई! )

लखनऊ :NKB NEWS :- कुकरैल स्थित वन क्षेत्र में बनेगा नाइट सफारी! जो सिंगापुर नाइट सफारी जैसी होगा,राजधानी का नवाब वाजिद अली शाह प्राणिउद्यान भी यही शिफ्ट किया जाएगा! सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी प्रस्तावित कार्ययोजना को भी मंजूरी दे दी गई!

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कुकरैल वन क्षेत्र 2027 हेक्टेअर का है! इसे प्रभावित किए बिना यहां 350 एकड़ में नाइट सफारी और 150 एकड़ में प्राणि उद्यान विकसित किया जाएगा! लखनऊ जू इसमें समाहित होगा!

कुकरैल स्थित नदी को भी रिवर फ्रंट के तौर पर विकसित किया जाएगा! इसे फोर लेन सड़कों से जोड़ा जाएगा! प्रशासन व पशु चिकित्सा के लिए 6 पद भी सृजित किए जाएंगे! पूरी परियोजना का डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेट नियुक्त किया जाएगा! मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमिटी और अपर प्रमुख सचिव वन की अध्यक्षता में कार्य संचालन समिति का गठन किया जाएगा!


नाइट सफारी में खास :-

ट्रेन और जीप की सवारी की सुविधा मिलेगी! व्याख्या केंद्र व बटरफ्लाई एंटरप्रेटेशन सेंटर बनेगा! कैनोपी वॉक, कैंपिंग, माउंटेन बाइक ट्रैक, दीवार पर्वतारोहण, ट्री टॉप रेस्तरां और फूड कोर्ट बनेंगे!

75 एकड़ में तेंदुआ सफारी, 60 एकड़ में भालू सफारी और 75 एकड़ में टाइगर सफारी बनेगी!वन्य जीव बाड़े में न रखकर ओपन कैटल ग्रिड में रखे जाएंगे,पर्यटकों के लिए आधुनिक थीम पार्क भी बनाया जाएगा!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर