सूचना विभाग ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों से मांगा हलफनामा





लखनऊ :NKB NEWS :- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकारों (स्वतंत्र और वरिष्ठ पत्रकारों) से पूर्णकालिक होने का हलफनामा मांगा है!

 इस हलफनामे में इस बात की शपथ पत्र देना होगा कि वे पूर्णकालिक पत्रकार हैं, कोई अन्य व्यवसाय तो नहीं कर रहे हैं! अखबार का स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक होने के बावजूद राज्य मुख्यालय की मान्यता के साथ जिले की मान्यता ले रखी है! हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू भाषा का ज्ञान न होने के बावजूद इन्हीं भाषा के अखबारों से राज्य मुख्यालय की मान्यता ले रखी है! राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हलफनामे को जांचने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने पत्रकारों की एक कमेटी बनाई गई है!

 सूचना विभाग राज्य मुख्यालय के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को नोटिस भेज कर जल्द से जल्द हलफनामा मांग रहा है! सूचना विभाग के सूत्रों के मुताबिक फर्जी और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पत्रकारों की मान्यता समाप्त करने के साथ ही विधिक करवाई करने की तैयारी में है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर