उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग पर हुआ प्रदर्शन
( उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में विज्ञापन संख्या 50 के रिजल्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग!)
प्रयागराज :NKB NEWS :- अभ्यार्थियों ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सचिव को सौंपा!
प्रदर्शन के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए सुनील मौर्य ने कहा कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में विज्ञापन संख्या 50 के रिजल्ट में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार का मामला दिखाई दे रहा है! कई विषयों में 100 प्रतिशत सही प्रश्नों का सही उत्तर अभ्यर्थियों ने दे दिया, जो प्रतियोगी परीक्षा में स्वाभाविक नहीं है यानि असंभव है! इस अस्वाभाविक परिणाम के पीछे किस किस तरह का गिरोह सक्रिय है, यह जांच का विषय है! विज्ञापन संख्या 50 का परिणाम बिना भ्रष्टाचार के संभव नहीं है क्योंकि 100 प्रश्न का आयोग भी सही उत्तर नहीं दे पाता!
उदाहरण स्वरूप राजनीति विज्ञान में टॉपर्स के 95 में से 92 प्रश्न सही है आयोग द्वारा तीन प्रश्नों के उत्तर बदलने पर वही प्रश्न ही टॉपर के गलत कैसे हो सकते हैं जबकि करेक्शन के बाद 95 प्रश्न सही होने चाहिए थे, इसी प्रकार शिक्षाशास्त्र, बीएड, संस्कृत, भूगोल, भौतिकविज्ञान आदि विषय के परिणाम को नजर अंदाज नही किया जा सकता है! लिहाज इस मेरिट घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराने की जरूरत है! यदि ऐसा नहीं होता है तो प्रतियोगी छात्रों का पढ़ने लिखने से वास्ता खत्म हो जाएगा जिसके पास पैसा और प्रभाव होगा उसी को नौकरी मिलेगी जो शिक्षा जगत और समाज के लिए के लिए बहुत ही दुःखद होगा! उन्होंने मांग किया कि इस परिणाम की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जांच में अनियमितता पाए जाने पर परीक्षा निरस्त कर पुनः परीक्षा कराई जाए! इसके साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए!
प्रदर्शन में प्रदीप कुमार,सौरभ सिंह, अश्वनी मिश्रा, रोहित कुमार, भूपेंद्र सिंह, विकास, विनय कुमार, सत्यम, शैलेंद्र, प्रताप सिंह, मनोज, मोदनवाल, विवेक तिवारी, अमन पाठक, महेंद्र, घनश्याम गिरि, अतुल द्विवेदी, विजय शंकर अरविंद कुमार, शशांक समेत दर्जनों अभ्यर्थी शामिल रहे!!
सुनील कुमार मौर्य (एफबी पेज से प्राप्त ) - 8115766703


