एसडीओ चिनहट का बड़ा कारनामा, प्रमोशन पाकर जाते-जाते अवैध कारनामा




लखनऊ :- बिजली विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते दबंग एसडीओ अरुण शर्मा चिनहट! डिगडिगा क्षेत्र में अवैध कनेक्शन कराने में माहिर एसडीओ अरुण शर्मा!

मालूम हुआ कि ट्रांसफर होकर वाराणसी जाते-जाते दे डाला अवैध कनेक्शन का आदेश, 5 किलो वाट का नंदिनी नाम से दे डाला अवैध कनेक्शन, बिना एनओसी और बिना मालिक के सहमति से जेई  सुबोध यादव और एसडीओ अरुण शर्मा की मिलीभगत से चिनहट क्षेत्र में हो रहे नए नए कारनामे, एसडीओ अरुण शर्मा नहीं उठाते है फोन लगातार करते रहिए फोन लिकिन नहीं उठाएगा फोन, रविवार को भी मिल जाता हैं अवैध कनेक्शन!

बिजली विभाग को पलीता लगाने में लगा एसडीओ चिनहट व जेई, योगी सरकार में भी नहीं सुधर रहे मनबड़ अफसर!डिगडिगा पानी की टंकी मुरलीपुरवा क्षेत्र में 5 किलो वाट का अवैध कनेक्शन दे डाला एसडीओ व जेई ने, नंदिनी नाम से करवा डाला अवैध कनेक्शन, कुछ दिन पहले ट्रांसफर हुए एसडीओ अरूण शर्मा ने जेई सुबोध यादव को आज दे दिया आदेश कहां जाकर करवा दो नंदनी का अवैध कनेक्शन!

एसडीओ के आदेश पर जेई सुबोध यादव करा दिया अवैध कनेक्शन नंदिनी के नाम से 5 किलो वाट का, नियमों के विरुद्ध काम कराने में माहिर एसडीओ चिनहट, प्रमोशन के बाद दूसरे क्षेत्र में भी आदेश दे देते हैं एसडीओ साहब, पीड़ित ने बिजली मंत्री अरविंद शर्मा के ऑफिस किया फोन!

अवकाश के दिन भी अवैध कनेक्शन कराने में माहिर एसडीओ से प्रमोशन हुए अरुण शर्मा!देखना होगा कि ऐसे भृष्ट अधिकारी के विरुद्ध विभाग कोई कार्रवाई करता है या उपभोक्ता ही बनते रहंगे बलि का बकरा!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर