गरीब का बच्चा काम करें तो बाल श्रमिक, अमीर का बच्चा काम करें तो बाल कलाकार







( हिलाल अख्तर की विशेष रिपोर्ट )

( अधिकारी से लेकर चपरासी तक काट रहे हैं मलाई, एक अदना सा अधिकारी अल्प समय मे अक़ूत सम्पत्ति का मालिक कैसे बना यह जांच का विषय है! )

( कूड़े-कचरे से कबाड़ बीन कर बेचने से जल रहे हैं गरीब बाल मजदूरों के घर के चूल्हे)

( बाल श्रमिकों के नाम पर होने वाली उगाही से दलाल भी हो रहे हैं मालामाल, बाल श्रमिकों के परिवार की खस्ता  हालत और विभाग के कर्मचारियों के ठाठ-बाठ से लगाया जा सकता है दोनों की माली हैसियत का अंदाजा )

सीतापुर :- नौनिहालों के भविष्य की चिन्ता मे रात-दिन घुले जा रहे श्रम विभाग को बाल मजदूरों की कितनी फिक्र है यह कूड़े-कचरे के ढेर मे अपना भविष्य (रोजी-रोटी)तलाश रहे अनपढ़ मासूमों के परिवार वालों की माली हालत से लगाया जा सकता है, कूड़े कचरे के ढेर से प्लास्टिक,लोहा,गत्ता आदि बीन कर जब यह बच्चे कबाड़ी की दुकान पर बेचते हैं तब इनके घर का चूल्हा जलता है,लेकिन इनके पुनरुत्थान के लिए बनाए गए विभाग के अधिकारी से लेकर बाबू और ड्राइवर से लेकर चपरासी तक कि माली हालत मे दिन प्रतिदिन इजाफ़ा हो रहा है, उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग के पास बाल मजदूरों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भरणपोषण की कोई कार्ययोजना नहीं है!

यह जांच का विषय है कि इस विभाग का अदना सा अधिकारी  इतने कम समय मे इतनी अक़ूत सम्पत्ति का मालिक कैसे बन गया, कहा जाता है कि उक्त अधिकारी का अपने गृह जनपद सहित राजधानी मे भी आलीशान मकान है, अपने परिजनों सहित कई परिचितों के नाम भी बेनामी सम्पत्ति अर्जित की गयी है, वहीं दूसरी तरफ बाल श्रमिक आज भी खोंचे, ढ़ाबे, ईंटभट्ठों और कारखानों मे काम करके आपने घरवालों की दो जून की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं! मेहनत मशक्कत करने वाले बच्चे तो किसी तरह के काम करके या कूड़े-कचरे से कबाड़ बीन कर अपना पेट पाल रहे हैं,वहीं बहुत से बच्चे रेलवेस्टेशन,बस स्टेशन या बाजारों मे भीख मांग कर पेट भर लेते हैं!

इन बाल मजदूरों के नाम पर श्रम विभाग के अधिकारी से लेकर चपरासी तक मलाई काट रहे हैं, बाल श्रमिकों की धड़पकड़ अभियान मे विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ मामले को रफादफा कराने का ठेका लेने वाले बिचौलिए और दलाल भी मालामाल हो रहे हैं!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर