ख़ुर्रम नगर में मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा, घर-घर तिरंगा फहराने का किया आह्वान






( मुस्लिम समाज के युवा और मदरसों के शिक्षक मदरसों में पढऩे वाले बच्चे भी तिरंगा लेकर साथ साथ चले! )

लखनऊ :NKB NEWS :- जनपद मुख्यालय स्थित मदरसा शैखुल आलम एजुकेशन सोसायटी, सेक्रेड एकेडमी के शिक्षकों व छात्रों ने शनिवार को कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली! इस दौरान सभी से अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया!

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाड़ी मदरसा शैखुल आलम एजुकेशन सोसायटी, सेक्रेड एकेडमी औऱ रेल बैडमिंटन एकेडमी की ओर से कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई और लोगों से घर पर झंडा लगाने का आह्वान किया! रैली अबरार नगर से शुरू होकर ख़ुर्रम नगर, शादाब कलोनी, विकास नगर, कल्याणपुर से वापस अबरार नगर पहुंच कर संपन्न हुई!

 तिरंगा रैली के दौरान मुस्लिम समाज के अधिवक्ता एम एस फरीदी ने समाज से अपील की कि वह अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाए और इस अभियान को सफल बनाएं! झंडे का सम्मान करते हुए उसकी देखरेख भी करें!

 कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज के पदाधिकारी युवा और मदरसों के शिक्षक मदरसों में पढऩे वाले बच्चे भी तिरंगा लेकर साथ साथ चले! इस मौके पर मौलाना इश्तियाक अहमद कादरी ने बताया कि इससे ना केवल समाज में एकजुटता प्रदर्शित होती है बल्कि लोगों में देशभक्ति के प्रति समर्पण भी देखने को मिलता है! रैली के दौरान टीचरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरानमहबूब आलम, इरफ़ान, चुन्नन, यासीनुज़मा, आरिफ़, मिर्ज़ा इशराक बेग, रुवेद किदवाई (अधिवक्ता), मेराजुल हक़ फरीदी, अंसार, तारिक़, मो ताहा, अली मियां, हसन, अब्दुल्ला, फैसल किदवाई, आदिल, मुदस्सिर, फ़राज़ समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर