लखनऊ में 3 हफ़्ते से अधिक गायब महिला का नहीं मिला सुराग


( लखनऊ में रहस्यमय ढंग से गायब विवाहिता का पुलिस पता लगाने में हुई विफल! )

लखनऊ :- राजधानी के बोगरिया इलाके में तीन हफ़्ते पूर्व घर से अपने ढाई वर्ष बच्चे का सामान लेने निकली एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई! कई घण्टे तक घर वापस न आने पर पति ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है! पति ने दुबग्गा थाने में तहरीर दी है! जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है!

लखनऊ के बोगरिया रोड, दुबग्गा से पिछले 11 सितम्बर को गायब हुई महिला सुफिया का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने के कारण उसके परिजनों की परेशानी बढ़ गई है! विवाहिता का पति लगातार दुबग्गा थाना थाना प्रभारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगा रहा है!

 मालूम हुआ कि बोगरिया रोड निवासी सलमान का अपनी पत्नी सुफिया से सात वर्ष पूर्व विवाह हुआ था, 11 सितंबर को सलमान ने थाने में आवेदन देकर कहा कि उसकी पत्नी लगभग दो बजे अपने ढाई वर्ष बच्चे के लिए बाज़ार समान लेने की बात कह कर गई थी! लेकिन, अब तक वह घर नहीं लौटी है! घटना के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका हैं!

थाना प्रभारी के निर्देश पर उप निरक्षक राकेश पटेल ने थाना में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर मामले की छानबीन की, जांच के दौरान मोहल्ले के लोगो ने उस महिला को घटना के दिन घर से बाहर जाते देखने की बात कही! लेकिन, इसके बाद महिला कहां गुम हो गई इसकी जानकारी न तो मोहल्ले वालों को है और न ही पुलिस अब तक पता लगा पाई है!

 घटना को लेकर उप निरीक्षक राकेश पटेल ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर अपने स्तर से जांच कर रही है! घर वालों से भी सहयोग करने की बात कही गई है! लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है! सलमान का कहना है कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने में लापरवाही कर रही है! दूसरी तरफ तीन हफ़्ते के बाद भी महिला का पता नहीं लगने पर पति सलमान परेशान है! किसी अनहोनी की आशंका से महिला का पति काफी डरा हुआ है! अब देखाना है पुलिस कब तक लापता महिला का पता लगा पाती है!!

नाम - सूफिया, पति का नाम - सलमान ख़ान

पता - दुबग्गा, बेगारिया रोड थाना दुबग्गा, लखनऊ

उम्र - 26 वर्ष, कद - 5,"फिट, रंग - साफ़, चेहरा - गोल

 दिनांक 11सितम्बर 2022 को समय 02:00 घर से बाज़ार के लिए निकली थी, जो अभी तक घर नही पहुँची हैं! काफ़ी तलाश के बाद कोई पता नहीं चला है, अगर किसी व्यक्ति को इनकी जानकारी मिलती हैं तो निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें!

पति सलमान - 6389720577

प्रभारी निरीक्षक ( दुबग्गा थाना, लखनऊ ) - 9454405156

उप निरीक्षक ( दुबग्गा थाना, लखनऊ) राकेश पटेल - 75710 39165

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर