बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है भारी भरकम पेड़




(सआदत गंज  कोतवाली के तीन मंजिला इमारत के सामने बने पुलिस क्वाटर के अंदर लगा!)


लखनऊ : NKB NEWS :- विशालकाय पेड़ जोकि पीछे बने मकान और मस्जिद की ओर झुका हुआ है इस तेज हवाओं और बारिश के मौसम में किसी भी समय किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है उक्त पेड़ की छटाई कटाई हेतु मुख्य मंत्री की जन सुनवाई एप पर भी शिकायत की जा चुकी है, वन विभाग से निरीझड़ कर कर पेड़ की कटाई हेतु स्वीकृति की आख्या ये कह कर दी गई थी कि क्योंकि पेड़ पुलिस क्वाटर के अंदर है इस हेतु पुलिस की भी स्वीकृति की आवश्यकता है किंतु लगभग एक वर्ष पूर्व जन सुनवाई एप पर की गई शिकायत का निस्तारण अभी तक नही हुआ और उक्त विशालकाय पेड़ और विशाल होकर किसी अप्रिय भयावह दुर्घटना अंजाम देने के लिए यमराज बना खड़ा है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर