हास्टल में रहने वाली लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल, आईटी एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज






 चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में देर रात उस समय बवाल मच गया जब एक लड़के ने हास्टल में रहने वाल लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया! जिसके बाद 8 छात्राओं द्वार आत्महत्या के प्रयास से हडकंप मच गया! देर रात छात्राओं ने विश्वविद्यालय का घेराव किया और इस घटना को लेकर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया!

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने हास्टल में रहने वाली 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो शूट कर एक लड़के के पास भेज दिया जिसने हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली छात्राओ के आपत्तिजनक वीडियो को वायरल कर दिया! चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के वीडियो लीक होने के बाद आधी रात के बाद चंडीगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ!

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक छात्रा को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर उन वीडियो को बनाया और उन्हें शिमला के एक लड़के के पास भेज दिया, जिसने सोशल मीडिया पर शेयर किया! आरोपी लड़की के खिलाफ घरुआ थाने में आईपीसी की धारा 354 सी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है! पुलिस ने बताया कि आरोपी एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है!

छात्राओं ने कहा शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हुई, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पर भी छात्रों पर दबाव बनाने का आरोप है। अधिकारियों के साथ बातचीत विफल होने के बाद शनिवार रात सैकड़ों छात्र कैंपस से बाहर आ गए! कई सोशल मीडिया पोस्ट यह दावा कर रहे हैं कि विश्वविद्यालय के अधिकारी इस घटना को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं!

 चंडीगढ़ विश्विद्यालय वीडियो लीक मामले पर पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी का बयान इस मामले में झूठ फैलाया गया कि कुछ बच्चियों ने आत्महत्या कर ली है! ये सब अफवाह है, ना किसी बच्ची ने आत्महत्या किया है और ना ही कोई अस्पताल में है,जिस लड़की ने ये वीडियो वायरल किया, उस पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 354(C) आईटी के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है। कड़ी कार्रवाई होगी... अगर ये सब पहले से चल रहा था तो मैं आपको आश्वासन देती हूं कि ये गहन जांच का विषय है और इस मामले पर मेरी नजर रहेगी!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर