एलजेए की ओर से आयोजित समारोह में अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया
म
बिसवां (सीतापुर) :NKB NEWS :-
बिसवां में गुरुवार की शाम लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, उ.प्र. की ओर से नगर के प्रख्यात अधिवक्ता स्व. राज नरेश मेहरोत्रा की पुण्य स्मृति में अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिषठ अधिवक्ताओं, समाजसेवियों एवं पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
एलजेए के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित जायसवाल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य इ. अवनीश कुमार सिंह पटेल, विधायक निर्मल वर्मा, एलजेए अध्यक्ष एवं उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, अधिवक्ता सोमेश वर्धन सिंह, मनीष कुमार जायसवाल, कमलेन्द्र वाजपेई एवं ऋतुराज सिंह एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक कुमार त्रिपाठी ने की!!


