श्रीमती दुलारी राधेश्याम डिग्री कॉलेज में छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए






( शासन द्वारा नि:शुल्क स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल करें - श्रीमती रश्मि जायसवाल )

 सीतापुर :NKB NEWS :- श्रीमती दुलारी राधेश्याम डिग्री कॉलेज, शाह जलालपुर, सीतापुर में युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्तिकरण बनाए जाने हेतु नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया! महाविद्यालय में अध्यनरत बी0ए0 अंतिम वर्ष के लगभग 224 छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण हेतु शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए थे, जिनको एक-एक कर स्मार्टफोन वितरित किए गए! स्मार्टफोन पाकर महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं काफी खुश दिखे!

 स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रश्मि जायसवाल प्राचार्य, डॉ0 सुधीर कुमार सिंह सहित रूपेंद्र कुमार पाल सदस्य क्षेत्र पंचायत ब्लाक खैराबाद, श्रीमती शेफाली अग्रवाल सहायक प्रोफेसर, अतुल दीक्षित नोडल अधिकारी, ओम प्रकाश बाजपेई सहायक अध्यापक, श्री परमानंद कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, सरताज अहमद खान एडवोकेट, रवि सक्सेना, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे!

      कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा कालेज की प्रबंधक श्रीमती रश्मि जायसवाल व रूपेंद्र कुमार पाल सदस्य क्षेत्र पंचायत ब्लाक खैराबाद का पुष्प गुच्छ व बुके आदि देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया!

     इससे पहले उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए श्रीमती रश्मि जायसवाल ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं इस देश का भविष्य है! शासन द्वारा जो भी नि:शुल्क स्मार्टफोन आप सभी को उपलब्ध कराए जा रहे हैं तो आप सभी इसका सदुपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए करें! अब आप सभी को देश दुनिया की तमाम जानकारियां व डिजीटल पाठन सामग्री इस फोन द्वारा बड़ी आसानी से मिल सकती हैं! उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से इसके दुरुपयोग से बचने की हिदायत दी!

    कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ0 सुधीर सिंह द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर