शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम की संपत्तियां होंगी कुर्क!




लखनऊ :- शाइन सिटी प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही, Multi City Multi Crore Financial Scam में अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही, एक साथ करोड़ों रुपए की कई संपत्तियां कुर्क की जायेंगी !

लखनऊ एवं प्रयागराज में है ये  करोड़ों की संपत्तियां, लोगों के खून पसीने की कमाई डकार कर विदेश भाग गया है राशिद नसीम, पिछले साल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने Shine City के कई मेंबर्स को Inter State Operation चला कर गिरफतार किया था, CP वाराणसी A. सतीश गणेश ने गैंगस्टर एक्ट के धारा 14(1) के तहत पारित किया ये आदेश!

CP वाराणसी द्वारा CP/DM/SP ग्रामीण, लखनऊ एवं DM/SSP प्रयागराज को भेजा जा रहा है कोर्ट के आदेश की कॉपी! वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की टीम्स दोनो शहरो के लिए शीघ्र होंगी रवाना! मौके पर जाकर होगी कुर्की की कार्यवाही, एक साथ कई फ्लैट्स एवं भूखंड होंगे कुर्क, राशिद नसीम का Luxury Pent House जहां वो ऐशो आराम से रहता था, भी होगा कुर्क!


*कुर्क की जाने वाली संपत्तियों का विवरण* :

1. तहसील बक्शी का तालाब लखनऊ : 10 प्लॉट्स!

2. तहसील मोहनलालगंज लखनऊ : 16 प्लॉट्स !

3. तहसील बारा प्रयागराज : 81 प्लॉट्स!

4. लखनऊ शहर के थाना महानगर और सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के दो फ्लैट्स!

 सरकारी अभिलेखों के अनुसार कुल अनुमानित मूल्य 18 करोड़ 15 लाख रुपए की हैं उपरोक्त प्रॉपर्टीज!

कुर्की की कार्यवाही संपादित करने के लिए 4 स्पेशल टीम्स गठित की गई हैं, जो स्थानीय राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के सहयोग से उक्त कार्यवाही को अंजाम देंगी!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर