आज का बच्चा ही भविष्य का निर्माता है:-आराधना अवस्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी





( बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देने से बड़ा कोई और पुनीत कार्य हो ही नहीं सकता - आराधना अवस्थी, खण्ड शिक्षा अधिकारी )

खैराबाद (सीतापुर) :NKB NEWS :-

सरकार की मंशा अनुसार बेसिक शिक्षा में ब्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है कि किसी तरह बेसिक शिक्षा को मजबूती प्रदान की जा सके इसी लिए सरकार निरंतर इसको मज़बूत बनाने में लगी है और उन नौनिहालों को आगे बढ़ाने में जो आप लोग कार्य कर रहे हैं तो इससे बड़ा और इससे पुनीत कार्य हो ही नही सकता।

उक्त उदगार खैराबाद ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय नेवादा देवमन में बच्चों द्वारा बनाया गया बाल अखबार के पहले अंक " दर्पण " का विमोचन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी खैराबाद श्रीमती आराधना अवस्थी ने व्यक्त किया!

श्रीमती अवस्थी ने कहा कि नेवादा देवमन के शिक्षकों और बच्चों ने जिस तरह मेहनत करके बाल अखबार दर्पण को तैयार किया इससे साफ पता चलता है कि हमारे ग्रामीण अंचल के बच्चों में बहुत सी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं केवल उन्हें सही रास्ता दिखाने वाला होना चाहिए जैसा कि नेवादा के स्टाफ़ विशेषकर यहां के प्रधानाध्यापक काज़िम हुसैन तथा सहायिका आरफ़ा ख़ातून ने बच्चों को तैयार करके एक अखबार का प्रकाशन करवाया साथ ही पूरा स्टाफ़ बधाई का पात्र है श्रीमती ने बच्चों के सुब्यवस्थित बैठने तथा अभिलेखों के अच्छे रख रखाव की भी प्रशंसा की जबकि शिक्षा मित्र के अनुपस्थिति होने पर नाराजगी भी व्यक्त की ,श्रीमती ने पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया पुस्तकालय, लर्निंग रीडिंग कार्नर ,रेडनेस कक्षाओं की भी प्रशंसा की इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक काज़िम हुसैन ने स्वागत किया जबकि शशि शुक्ला,हुदा अमरीन, अवधेश कुमार ने अखबार के विमोचन में पूरा सहयोग किया।इससे पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संकुल धरैंचा के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें सब सही पाया गया कुछ विद्यालयों में शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के द्वारा पूरा सहयोग न किये जाने पर नाराजगी प्रकट की!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर