चायनीज मांझा से पत्रकार अभिषेक घायल
लखनऊ : NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के संयुक्त सचिव एवं व पायनियर अख़बार के विशेष संवाददाता अभिषेक रंजन चायनीज मांझा से बुरी तरह से घायल हो गए हैं!
श्री रंजन आज विधान भवन जा रहे थे! मानसून सत्र कवरेज करने का पास बनवाने के लिए क्राइस्टचर्च के सामने से निकल रहे थे, तभी चाइनीस मांजे ने हेलमेट के ऊपर से शीशा काटते हुए उनका माथा काट दिया!
वह तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उनको टांके लगाए गए हैं, सरकार से मांग है कि चाइनीज मांझा पर शक्ति से पाबंदी लगाते हुए इसे बिल्कुल बंद किया जाना चाहिए, ताकि किसी की जान पर ना बन आए!!
