निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण BRC पिहानी पर प्रारम्भ





पिहानी ( हरदोई) :NKB NEWS :- नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चो को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान प्राप्त कराने हेतु 'निपुण भारत मिशन' की शुरुआत की गयी है! उक्त मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड पिहानी के समस्त प्राथमिक शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण BRC पिहानी पर शुरु किया गया!

प्रशिक्षण की शुरुआत आदरणीय BEO रतन लाल ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर की, BEO ने सदन को सम्बोधित करते हुए सभी शिक्षकों को 'शिक्षक दिवस' की शुभकामनायें दी।

ARP संदीप त्रिवेदी ने बताया कि कोविड महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित बच्चों क़ी शिक्षा हुई है! इस लर्निंग गैप को भरने के लिए शिक्षकों का क्षमता संवर्धन आवश्यक है!

ARP अनिल मिश्रा ने बच्चों कों जीवन कौशल सिखाने के संदर्भ में चर्चा क़ी, ARP वैभव सिंह ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत चर्चा क़ी KRP कमलेश ने बुनियादी साक्षरता कैसे प्राप्त कराई जाये? व KRP अरुण सागर जी ने निपुण लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा क़ी!

*उक्त प्रशिक्षण में रजत सक्सेना, सचिन मिश्रा, सत्येंद्र कुमार तकनीकी सहायक व रमेश चन्द्र वर्मा निपुण भारत प्रशिक्षण के व्यवस्थापक क़ी भूमिका का निर्वहन कर रहें हैं!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर