गूगल बाबा पर लगा जुर्माना, भरना होगा 2274 करोड़



नई दिल्ली:- हेल्दी कॉम्पिटिशन सुनिश्चित करने के लिए बनी संस्था कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ़ इंडिया सीसीआई ने गूगल गुरु पर 2274 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया है! सीसीआई ने पहला जुर्माना 20 अक्टूबर को 1337.76 करोड़ रुपए का लगाया, क्योंकि गूगल गुरु पर इल्ज़ाम था एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के कारोबार में अपने दबदबे का ग़लत फ़ायदा उठाने का!

दूसरी बार जुर्माना फिर 25 अक्टूबर को इसी आयोग ने 936.44 करोड़ रुपए का ठोंक दिया! दूसरी बार आरोप यह लगा कि गूगल प्ले स्टोर पर भुगतान लेने से जुड़ी गूगल की पॉलिसी!

 सीसीआई नेइन दोनों मामलों की जांच 2019 और 2020 से अलग अलग कर रही थी! कुल 2274 करोड़ रुपए या यह कहें कि लगभग 28 करोड़ डॉलर का जुर्माना!

 वैसे गूगल गुरु की सालाना कमाई क़रीब 21 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले या जुर्माना कुछ नहीं है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर