मुख्यमंत्री धामी ने शमशाद पिथौरागढ़ी के ऐंपण कला की सराहना !
देहरादून ( उत्तराखंड ) (NKB NEWS ):- राजधानी देहरादून में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंडी संस्कृति “ऐंपण” चित्रकार 'शमशाद पिथौरागढ़ी' से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उत्तराखंडी संस्कृति "ऐंपण" पर चर्चा करके जानकारी के साथ शमशाद ने अपनी बनाई ऐपण केतली मुख्यमंत्री को भेंट किया!
मुख्यमंत्री ने शमशाद द्वारा बनाई गई कला को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन देकर भविष्य के लिए ऐसे ही उत्तराखंडी संस्कृति पर कार्य करने का आशीर्वाद दिया!
शमशाद ने बताया कि वो पिथौरागढ़ शहर को हमेशा आगे रखकर विश्व पटल पर हर दिन नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे!!
