जसपुर कांड में फरार एक लाख का इनामी जफर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी


    मुरादाबाद:- मुरादाबाद पुलिस ने एक लाख के फरार इनामी जफर को आखिर आज तड़के हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया!

 इसी जफर को पकड़ने के लिए मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस/एसओजी टीम बीते गुरुवार को उत्तराखंड के जसपुर गई थी, जहां हुए बवाल एवं फायरिंग में उपब्लाक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी तथा एसएचओ सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे! मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुठभेड़ में जफर के पैर में गोली लगी है, एनकाउंटर के दौरान कॉन्सटेबल संदीप भी घायल हुआ है! पुलिस और जफर के बीच एनकाउंटर पाकबड़ा में हुआ!

 इस खनन माफिया के खिलाफ 2 दिन पहले ही एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था! जफर के कब्जे से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर