शिक्षको की प्रोफेसर पद पर प्रमोशन हेतु स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की गई संस्तुति
लखनऊ :NKB NEWS :- एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पी जी कॉलेज मे 8 शिक्षिकाओ डॉ मंजू सिंह, डॉ मंजुला उपाध्याय, डॉ निधि सिद्धार्थ, डॉ श्वेता तिवारी, डॉ अंशु केडिया, डॉ माधुरी यादव, डॉ उषा पाठक एवं डा रश्मि श्रीवास्तव एवं कालीचरण पी जी कॉलेज में डॉ देवेन्द्र सिंह, डॉ पंकज सिंह, डॉ मनोज पाण्डेय एवं डॉ राजकुमार सिंह कुल 4 शिक्षको की प्रोफेसर पद पर प्रमोशन हेतु स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा संस्तुति की गई !
उक्त शिक्षकों में 4 पूर्व से ही विभिन्न महाविद्यालयों में आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य है जिनमे नेशनल कॉलेज, नवयुग कन्या कॉलेज, खुन खुन जी कन्या कॉलेज एवं सी जी एन पी जी कॉलेज, गोला गोकर्ण के क्रमश डॉ देवेन्द्र सिंह, डॉ मंजुला उपाध्याय, महामंत्री लुआक्टा डॉ अंशु केडिया एवं डॉ पंकज सिंह शामिल हैं!
उक्त कमेटी के सफ़लता पूर्वक संपन्न करने में लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय ए पी सेन महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अमलेन्दु दत्त प्राचार्य प्रो रचना श्रीवास्तव कालीचरण कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर वी के मिश्रा एवं प्राचार्य प्रो चंद्र मोहन उपाध्याय का सहयोग रहा!
( डॉ मनोज पांडेय
अध्यक्ष, डॉ अंशु केडिया
महामंत्री )
