देवा मेला प्रशासन को मुंह चिढ़ाते वाहन पास



बाराबंकी :- देवा मेला एवं प्रदर्शनी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आज समापन हो जाएगा तथा प्रदर्शनी 2 दिन यानी 22 अक्टूबर तक जारी रहेगी! मेले में जाने आने के लिए मेला प्रशासन द्वारा वाहन पास जारी किए जाते हैं जो मेला प्रशासन के करीबियों को रेवड़ी की तरह बांटे जाते हैं! अन्य के लिए यह प्राप्त करना बहुत टेढ़ी खीर है!

जब कोई भी चीज कम हो तो मिसाल दी जाती है कि प्रसाद की तरह बांटा गया लेकिन मेला वाहन पास प्रसाद से भी कम मिल पाता है! जिसको प्राप्त करने के लिए लोगों को अपने स्तर के सारे जुगाड़ करने पड़ते हैं उसके बाद भी यह जरूरी नहीं कि उनको वाहन पास मिल जाए! इसी का दूसरा रूप यह कि जो मेला प्रशासन के करीबी हैं उनको वीआईपी कार पास बड़ी आसानी से प्राप्त हो जाता है भले उनके पास चार पहिया वाहन ना हो! मोटरसाइकिल पर वीआईपी कार पास लगा कर चलते हैं! फोटो में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है!

 इसके अतिरिक्त ऑटो, हाफ़ डाला, टाटा मैजिक पर भी वीआईपी कार पास आसानी से देखा जा सक्ता है! टाटा हाफ डाला पर वीआईपी कार पास लगा देख जब फोटो लेने की कोशिश की तो चालक अपना वाहन बड़ी तेजी से लेकर भागा निकला!

 यह तो बांगी है पूरे मेले में यह दृढ एवं अवस्था आम आदमी को दिख जाती है लेकिन मेला प्रशासन इस अवस्था पर आंख बंद किए रहता है! यह पहली बार नहीं है हर साल मेले में वाहन पास को लेकर मारामारी होती है जो पात्र है वह महरूम रह जाते हैं अपात्र मजे से मोटरसाइकिल पर वीआईपी कार पास लगाकर कार का मजा लेते हैं!!

( मोहम्मद अतहर, पंजाब केसरी, बाराबंकी )

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर