मायावती ने चुनाव के लिए नए सिरे से ज़मीन तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की!



( मायावती ने इमरान मसूद को पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर पार्टी को मज़बूत बनाने की दी ज़िम्मेदारी )

लखनऊ :NKB NEWS :- निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चुनाव के लिए नए सिरे से जमीन तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है!

 इसी बीच खबर है कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी नई रणनीति बनेगी! इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती ने मंथन करने के लिए लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है! यह बैठक कल सुबह 11 से होनी है!

बीएसपी अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व में कल प्रदेश पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों का सम्मलेन होगा! इस सम्मलेन में निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए मंथन होगा! जिसको लेकर बसपा प्रमुख मायावती मायावती कल पार्टी कार्यालय पर एक सम्मलेन करने जा रही है! हाल में ही सपा छोड़कर आये इमरान मसूद को पार्टी में अहम् जिम्मेदारी मिली है!

 मायावती ने इमरान मसूद को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए लिखा कि पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहाँ पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने व ख़ासकर अक़लीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष ज़ि़म्मेदारी सौंपी गई!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर