रोटारैक्ट क्लब रायबरेली ने वृद्धाश्रम में बुजुर्ग लोगो के साथ मनायी दीपावली, बाटे गए उपहार














रायबरेली :NKB NEWS:- परियोजना 'मुस्कान' के तहत रायबरेली के रोटरैक्ट क्लब के सदस्यों ने वृद्धाश्रम आई. टी .आई रायबरेली में बुजुर्ग दादी और दादा के साथ खुशियां मनायी!

वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को दैनिक उपयोग की चीजें हेयर ऑयल और स्किन क्रीम के साथ ही साथ दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाले खाने योग्य चीजें प्रदान की गयी!

 वृद्धाश्रम में बुज़ुर्ग लोगो के साथ उनके जीवन के उतार चढ़ाव के अनुभव पर खुल कर बातचीत की गयी! यह बुज़ुर्ग लोग छोटी सी छोटी बातों पर भाव विभोर हो जाते है, इन सभी लोगों ने मन से संस्था के लोगों को अपना अपार आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं!

वृद्धाश्रम में उपस्थित लोगों ने गीत और भजन गा कर सभी मंत्र मुग्ध कर लिया, तैय्यब मलिक ने बुज़ुर्गों से आशीर्वाद लेकर उनके बीच 'छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी' गाना गाया! श्री मलिक और उनकी पूरी टीम ने वृद्धाश्रम में उपस्थित बुज़ुर्गों के मज़े करते हुए कहा कि आप सबका ऐसे ही आशीर्वाद बना रहा, तो भविष्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहंगे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर