अज्ञात वाहन ने पत्रकार को मारी टक्कर, चालक हुआ फरार
सीतापुर :- लखनऊ सीतापुर हाईवे, एनएच 24 पर रविवार को बिज़वार के निकट अज्ञात वाहन ने एक पत्रकार को टक्कर मार दी! टक्कर लगने से पत्रकार घायल हो गया!
बताया जा रहा है कि मुत्तलिब सिद्दीकी, सवांददाता एन के बी न्यूज़ खैराबाद से सीतापुर अपने घर अपने मित्र के साथ आ रहे थे, बिज़वार के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे पत्रकार मुत्तलिब सिद्दीकी को काफी छोटे आयी हैं, स्थानीय लोगो ने मुत्तलिब को सरकारी अस्पताल सीतापुर पहुँचाया, अस्पताल में डॉक्टरों ने मरहम पट्टी करते हुए सर में तीन-चार टाके लगाये हैं, उसके बाद सिटी स्कैन भी किया गया, डॉक्टरो का कहना है कि चोट तो कई जगह लगी हैं, परन्तु घबराने की ज़रूरत नहीं है, कुछ दिन आराम करने की ज़रूरत है!
वही अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया!


