दादा मियां की मज़ार पर एलजेए पदाधिकारियों ने चढ़ाई चादर व उर्स में की शिरकत







        लखनऊ :- NKB NEWS :- माल एवन्यू स्थित हजरत खवाजा नबी रजा शाह के 115वे उर्स के मौके पर लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, एलजेए के महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, संगठन मंत्री मोहम्मद फहीम, एलजेए लखनऊ इकाई के उपाध्यक्ष सैफ खान शारिक एवं एमए कुरैशी आदि ने आज दरगाह पहुंचकर चादर पेश की तथा पत्रकार साथियों एवं देश व प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन के लिए दुआ मांगी!

इस अवसर पर एलजेए के पदाधिकारियों एवं विधायक रविदास मेहरोत्रा व किन्नर आयोग की अध्यक्षा सोनम ने उर्स में शिरकत करते हुए दरगाह के सज्जादानशीन शबाहत हसन शाह से शिष्टाचार मुलाकात की व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर