सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है!



( सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी को, आवेदन की प्रक्रिया शुरू )

लखनऊ :NKB NEWS :- लखनऊ में सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की कक्षा छह, सात और नौ में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है!

 सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की कक्षा छह, सात और नौ में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है! आवेदन पूर्ण रूप से स्कूल की वेबसाइट www.upsainikschool.org  से कर सकते हैं। कक्षा छह व सात में केवल बालकों और कक्षा नौ में बालकों संग बालिकाओं को भी प्रवेश दिया जाएगा!

स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने बताया कि आवेदन शुल्क एक हजार रुपये है! अंतिम तिथि 15 नवंबर शाम पांच बजे तक है! वहीं विलंब शुल्क दो हजार रुपये के साथ 25 नवंबर शाम बजे तक आवेदन कर सकते हैं!

कक्षा छह के लिए बालक की जन्म तिथि दो जुलाई 2011 से एक जनवरी 2014 तक, कक्षा सात के लिए जन्मतिथि दो जुलाई 2010 से एक जनवरी 2013 तक और कक्षा नौ के लिए बालकों व बालिकाओं की जन्मतिथि दो जुलाई 2008 से लेकर एक जनवरी 2011 के बीच होनी चाहिए!

 प्रवेश परीक्षा के बाद मेडिकल व साक्षात्कार

प्रवेश परीक्षा लखनऊ के अलावा आगरा, बरेली, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, प्रयागराज व वाराणसी में भी होगी! बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे! 15 दिसंबर के बाद एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा! प्रवेश परीक्षा के बाद मेडिकल परीक्षण व साक्षात्कार पांच फरवरी से 15 फरवरी तक होगा! अंतिम परिणाम 25 से 28 फरवरी तक जारी हो जाएगा! स्कूल की फीस सामान्य रूप से 35 हजार रुपये है। प्रवेश के दौरान जन्मतिथि प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पिछली कक्षा की अंकतालिका समेत अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हाेंगे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर