झाड़ी शाह उर्स व मेले की हुई शुरुआत


 मुमताज़ इदरीस खान ने फीता काटकर किया मेले का शुभारम्भ


सण्डीला(हरदोई) :NKB NEWS:-


हजरत सय्यद रब्बानी शाह कादरी उर्फ झाड़ी शाह बाबा का  31वां उर्स व मेले की शुआत हो गयी।।सुबह कुरानख्वानी व परचम कुशाई व शाम 7 बजे मेला कमेटी की संरक्षक मुमताज़ इदरीस मम्मी जी ने फीता काटकर मेले का उदघाटन किया!


इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री  द्वारा भेजी गई चादर को महाराष्ट्र के मीरा भायंदर शिव सेना के जिलाध्यक्ष राजू भियुर, मेला कमेटी के सचिव वसीम शेख,मेला आयोजक शाहनवाज आलम, मेला इंचार्ज कदीर पहलवान, कु0 वीरेंद्र सिंह, अब्दुल वली, करीम मंसूरी आदि ने मज़ार पर चादर चढ़ाई इसके बाद नमाज़ ईशा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ।जिसमें शोराये कराम व उलमाए कराम ने शिरकत की।मेले में आने वाले लोगो के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सवास्थ्य कैम्प,पुलिस कैम्प,स्काउट कैम्प लगाया गया है। मेला आयोजक ने बताया की 29 अक्तूबर को रात ऑल इण्डिया मुशायरा का आयोजन होगा!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर