शिक्षा से बढ़ कर कोई दूसरा पुण्य काम हो नहीं सकता :- शोएब मियां, सज्जादानशीन




( बाल दिवस के सन्दर्भ में आज मदरसा अल्लामा फ़ज़ले हक़ में आयोजित मेले के उदघाटन अवसर पर क़ारी इस्लाम ने भी फीता काट कर किया बच्चों का उत्साहवर्धन )

खैराबाद ( सीतापुर ) :NKB NEWS :- मदरसा अल्लामा फ़ज़ले हक़ खैराबादी मेमोरियल कालेज में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज  आयोजित बाल मेले का फीता काट कर संस्था अध्यक्ष एवं प्रबंधक नजमुल हसन शोएब मियां ने उदघाटन करते हुए बच्चों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से अधिक कोई भी पुनीत कार्य नहीं है हमे पूरी मेहनत और लगन से अपना कार्य करना चाहिए चाहे पढ़ने का हो या पढ़ाने का हो इसके बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के विषय मे विस्तार से बताया गया जबकि 14 नवम्बर को विद्यालय में समस्त कार्य सम्पन्न हो चुके थे परन्तु बाल मेले का आयोजन दो दिनों बाद किया गया! क़ारी इस्लाम अहमद आरफ़ी ने कहा कि वो दौलत है जो कभी भी इंसान को ग़रीब नहीं होने देती हमेशा उसमे वृद्धि ही होती है और उसको अमीर बनाती रहती है!

 मदरसा के उप प्रधानाचार्य एहतिशाम आलम ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया जबकि संस्था संस्थापक काज़िम हुसैन अपराह्न कार्यक्रम में पहुंच कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया बच्चों ने तरह तरह की दुकानें लगाईं और शिक्षा पर्द स्टाल भी लगाए! इस अवसर पर समस्त स्टाफ़ मौजूद था कार्यक्रम का मेले का शुभारंभ अपरान्ह 3 बजे से किया गया जो देर तक चलता रहा!

 कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में प्रधानाचार्य अब्दुल हफ़ीज़,सिराज अहमद, कामरान खान, ब्रजेश सिंह,हाफ़िज़ मुशीर अहमद, हाफ़िज़ जावेद, रुबीना परवीन, निकहत जहां, कौसर जहां, अमर जहां समेत काफी लोग मौजूद रहे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर